धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के डोभा गांव में आयोजित ग्राम सभा में सोमवार को प्रखंड प्रमुख लीला सिंह के साथ जुनबनी फुटबॉल मैदान में मुखिया सालगे टुडू ने मारपीट की. विवाद के कारणों का पता नहीं चला है, मगर इस विवाद को शराब बंदी अभियान से जोड़ कर देखा जा रहा है.
प्रमुख ने इस संबंध में मुखिया सालगे टुडू समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.ग्राम सभा में पहुंचते ही हुआ हमला
प्रमुख ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि ग्राम प्रधान अरुण सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा हो रही थी. वह जैसे ही ग्राम सभा में पहुंची, उन पर मुखिया के नेतृत्व में लोगों ने हमला बोल दिया. उनके साथ धक्का–मुक्की और मारपीट की गयी. पिटाई के कारण वे जमीन पर गिर गयीं. मुखिया सालगे टुडू ने उनकी पिटाई की.
इन पर है आरोप
प्रमुख ने दिये गये आवेदन में मुखिया सालगे टुडू, बैशाखी टुडू, शिवानी हांसदा, नेहा टुडू, सिंकू टुडू पर पिटाई का आरोप लगाया है. मुखिया सालगे टुडू से संपर्क करने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.