Advertisement
झरिया के सबर टोला में कई सबर हैं बीमार
विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे, बीमारों का हाल जाना रथु कई माह से ब्रेन टय़ूमर से पीड़ित है, अन्य भी बीमारियों से ग्रसित विधायक पहुंचे सबर टोला, सिविल सजर्न से उपचार की बात कही चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के झरिया सबर टोला में 17 सबर परिवार जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं. कई […]
विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे, बीमारों का हाल जाना
रथु कई माह से ब्रेन टय़ूमर से पीड़ित है, अन्य भी बीमारियों से ग्रसित
विधायक पहुंचे सबर टोला, सिविल सजर्न से उपचार की बात कही
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के झरिया सबर टोला में 17 सबर परिवार जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं. कई सबर गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. गरीबी के कारण इलाज नहीं हो रहा है.
इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. शनिवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी सबर बस्ती पहुंचे और सबरों का हाल जाना. इलाज के लिए सिविल सजर्न से बात की.
कई सबर पुरुष और महिलाएं हैं बीमार
60 वर्षीय छवि सबर कई माह से बिस्तर पर है. वह किसी तरह घसीट कर चलती है. उसने बताया कि वह फिसल गयी थी. इससे कमर की हड्डी टूट गयी है. गरीबी के कारण इलाज नहीं हो रहा है. पोल्टु सबर(55) के दोनों पैर में अक्सर दर्द रहता है. चलने फिरने में काफी कठिनाई होती है. वह भी पैसे अभाव में अपना इलाज नहीं करवा रहा है. साधु सबर (45) की पीठ में टय़ूमर है. उसने बताया कि पहले घाव जैसा छोटा था. धीरे-धीरे बड़ा हो गया है. पीठ में दर्द भी होता है. रथु सबर (30) कई माह से ब्रेन टय़ूमर से पीड़ित है.
उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह देख भी नहीं पाता है. परिजनों ने बताया कि कई साल पूर्व उसके सिर पर तरकुल गिर गया था. सुमती सबर की तीन वर्षीय बेटी के दोनों पैर में पोलियो है. वह चल फिर भी नहीं पाती है.
जोसना सबर किसी तरह पाल रही है अपनी तीन माह की बेटी को
जोसना सबर अपनी तीन माह की बेटी को भीख मांग कर पाल रही है. उसने बताया कि वह अपनी बेटी को स्तन पान नहीं करा पाती है. उसने बताया कि उसके स्तन में दूध नहीं होता है. वह गांव के लोगों से दूध भीख में मांग कर अपनी बच्ची को पिलाती है.
विधायक ने ली सबरों की सुधि
विधायक कुणाल षाड़ंगी शनिवार को यहां पहुंचे और सबरों की सुधि ली. सबरों ने विधायक से कहा कि टोला में लगे चापाकल खराब है. कई लोग बीमार हैं. विधायक ने बीमार सबरों से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
विधायक ने सिविल सजर्न से दूरभाष पर बात कर सबर बस्ती में स्वास्थ्य कैंप लगा कर सबरों का इलाज कराने की बात कही. सिविल सजर्न ने कहा कि वे स्वास्थ्य टीम भेज कर सबरों के स्वास्थ्य जांच करायेंगे. जरूरत पड़ने पर सबरों का एमजीएम में बेहतर इलाज कराया जायेगा.
झरिया सबर टोला पहुंची स्वास्थ्य टीम
चाकुलिया. सिविल सजर्न के आदेश पर शनिवार की शाम डॉ आर एन सोरेन और डॉ कृष्ण कुमार महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम झरिया सबर टोला पहुंचीं. टीम ने सबरों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गयी. प्रभारी डॉ एस सी महतो ने कहा कि उक्त टोला में कई ऐसे मरीज है जिनका उपचार सीएचसी में संभव नहीं है. उन्हें नौ जून को जांच शिविर में आने को कहा गया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें एमजीएम ले जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement