Advertisement
अपराधी हैं पूरा सक्रिय पुलिस पड़ गयी शिथिल
घाटशिला पाल कॉलोनी पहुंचे बलमुचु, कहा घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा पाल कॉलोनी में 18-19 मई की रात इंद्रजीत सिंह के घर में हुई भीषण डकैती के 10 दिन बाद राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु घटना की जानकारी लेने पहुंचे. उन्होंने श्री सिंह से घटना की जानकारी ली और मोबाइल पर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र […]
घाटशिला पाल कॉलोनी पहुंचे बलमुचु, कहा
घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा पाल कॉलोनी में 18-19 मई की रात इंद्रजीत सिंह के घर में हुई भीषण डकैती के 10 दिन बाद राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु घटना की जानकारी लेने पहुंचे. उन्होंने श्री सिंह से घटना की जानकारी ली और मोबाइल पर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा से बात की.
श्री सिन्हा से राज्य सभा सांसद ने कहा कि यहां अपराधी सक्रिय हो गये हैं और पुलिस शिथिल पड़ गयी है. एक ही रात में छह दुकानों का ताला टूटता है, मगर पुलिस एफआइआर नहीं करती है. चोरों और डकैतों का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि डकैती के संबंध एसएसपी से बात की है.
उन्होंने तीन-चार दिन में इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग नहीं करती है. पेट्रोलिंग कब होती है, इसका पता लगायें. श्री सिंह के घर में डकैती के 10 दिन बाद भी पुलिस डकैतों का पता नहीं लगा पायी है. पूर्व में भी कई घटनाओं का पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है.
इन मामलों पर पुलिस ध्यान दे. किसी अच्छे अफसर की थाना में बहाली करायें, ताकि अपराधियों पर अंकुश लग सके. इस मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान हर भजन सिंह उर्फ पज्जे, इकबाल सिंह, आशीष चटराज, संजय बोस, काल्टू चक्रवर्ती, राज किशोर सिंह, हीरा सिंह, बाबू राव, गोपाल शर्मा, गोपाल हेंब्रम, ठाकुर प्रसाद मार्डी, दुर्गा मुमरू, आरएन बाजराय, जयंत चटर्जी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement