घाटशिला : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल कैनाल में शनिवार की दोपहर में विजय धीवर की एकलौती सात वर्षीय पुत्री सलोनी धीवर की मौत कैनाल के पानी में डूब जाने से हो गयी. सलोनी को पानी में डूबते हुए चरवाहों ने देखा और उसे कैनाल से बाहर निकाला. इसके बाद इसकी सूचना चरवाहों ने सलोनी के परिजनों को दी.
सलोनी के परिजन से उसे इलाज के लिए घाटशिला के सिंह नर्सिग होम ले आये. यहां उसे दीपक कुमार ने मृत घोषित कर दिया. यहां से सलोनी के शव को परिजन उठा कर घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गये.
परिजनों ने बताया कि सलोनी उनके घर की एकलौती पुत्री थी. वह रोजाना की तरह शनिवार को भी कैनाल में नहाने गयी थी. इसी दौरान घटना घटी. परिजनों ने बताया कि सलोनी बेनाशोल के स्कूल में पढ़ती थी.
इधर ग्रामीणों ने बताया कि सलोनी के साथ चार और लड़कियां स्नान कर रही थीं, परंतु तीनों लड़कियां नहाने के बाद अपने–अपने घर चली गयीं और सलोनी नहाती रही. वह कब पानी में डूब गयी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.