27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला मुख्य सड़क का आज होगा री टेंडर

घाटशिला : घाटशिला मुख्य सड़क निर्माण पर अभी भी दुविधा है. पिछले दिनों मुख्य सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने पांच करोड़ 88 लाख का टेंडर निकाला था. टेंडर में चार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भाग लिया था, मगर टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में चारों कंस्ट्रक्शन कंपनी क्वालिफाई नहीं कर पाये. इसके कारण […]

घाटशिला : घाटशिला मुख्य सड़क निर्माण पर अभी भी दुविधा है. पिछले दिनों मुख्य सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने पांच करोड़ 88 लाख का टेंडर निकाला था. टेंडर में चार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भाग लिया था, मगर टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में चारों कंस्ट्रक्शन कंपनी क्वालिफाई नहीं कर पाये. इसके कारण रविवार को दोबारा मुख्य सड़क निर्माण के लिए री टेंडर निकाला जायेगा.
पहली बार किसी ने नहीं भरा टेंडर : इससे पूर्व भी मुख्य सड़क निर्माण के लिए तीन करोड़ 55 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया था, मगर नीविदा में किसी भी कंपनी ने भाग नहीं लिया. इसके कारण पथ निर्माण विभाग ने प्राक्कलन संशोधित कर पांच करोड़ 88 लाख का टेंडर निकाला, मगर नीविदा रद करना पड़ा और दोबारा री टेंडर की प्रक्रिया में जाना पड़ा है.
क्वालिफाई नहीं कर पायी कंस्ट्रक्शन कंपनी : जेइ
पथ निर्माण विभाग के जेइ ललित नायक ने दूरभाष पर बताया कि 20 अप्रैल को मुख्य सड़क निर्माण के लिए जो नीविदा आमंत्रित की गयी थी, उसे रद कर दिया गया है. सड़क निर्माण के लिए चार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नीविदा भरी थी, मगर चारों कंस्ट्रक्शन कंपनी नीविदा क्वालिफाई नहीं कर पायी. इसके कारण री टेंडर की प्रक्रिया रविवार तक पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि सब कुछ वही है, मगर री टेंडर में जाना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें