27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला का कुतलूडीह

घाटशिला : घाटशिला के कुतलूडीह में सीओ सत्यवीर रजक द्वारा 48 घंटे के अल्टीमेटम देने के बाद शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में सरकारी भूमि पर बनी झोपड़ियों को जेसीबी लगा कर तोड़वाया गया. जैसे ही जेसीबी रूपलाल मुमरू की झोपड़ी के पास पहुंचा तो उनकी पत्नी पावरा मुमरू ने कहा कि साहेब मेरी तो […]

घाटशिला : घाटशिला के कुतलूडीह में सीओ सत्यवीर रजक द्वारा 48 घंटे के अल्टीमेटम देने के बाद शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में सरकारी भूमि पर बनी झोपड़ियों को जेसीबी लगा कर तोड़वाया गया. जैसे ही जेसीबी रूपलाल मुमरू की झोपड़ी के पास पहुंचा तो उनकी पत्नी पावरा मुमरू ने कहा कि साहेब मेरी तो झोपड़ी टूट गयी. अब आप लोगों का आशियाना बनेगा.
हड़िया बेच कर परिवार चलाती थी : पावरा मुमरू ने कहा कि वह हड़िया बेच कर अपना परिवार चलाती है. अब उसका परिवार कैसे चलेगा. इससे अच्छा है कि उनके पूरे परिवार को जेल भेज दिया जाये. कम से कम जेल में तो दो वक्त की रोटी मिलेगी. पावरा मुमरू ने महिला पुलिस से बार-बार उसे जेल भेजने की बात कह रही थी.
कुतलूडीह में पहले से पुलिस मौजूद थी : कुतलूडीह में एसडीओ आवास बनाने के लिए सीओ ने पूर्व में ही वहां के लोगों से झोपड़ी हटा लेने का आदेश दिया था. शनिवार को झोपड़ी तोड़ने से पूर्व पुलिस मौजूद थी. सीओ सत्यवीर रजक और थाना प्रभारी अनूप प्रसाद दल बल के साथ वहां मौजूद थे. सरकारी भूमि पर बनी सुकलाल मुमरू और रूपलाल मुमरू की झोपड़ी जेसीबी लगा कर तोड़ी गयी.
दो एकड़ 33 डिसमिल चिह्न्ति: सीओ : सीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि कुतलूडीह में एनएच 33 के किनारे दो एकड़ 33 डिसमिल भूमि चिह्न्ति की गयी है. इस भूमि पर एसडीओ आवास बनेगा. आवास बनाने का ठेका सरयू गौतम कंस्ट्रक्शन को मिला है. ले आउट का काम शुरू है.
साहेब बेसरा ने स्वेच्छा से झोपड़ी हटायी : दूसरी तरफ कीताडीह में एनएच 33 के किनारे सरकारी भूमि पर साहेब बेसरा ने अपनी झोपड़ी स्वेच्छा से हटा ली. वहीं पर कुदनी मार्डी ने एक झोपड़ी बना रही थी कि उसे भी तोड़ा गया.
सीओ को भूमि के कागजात दिखाये : सीओ को साहेब राम बेसरा तथा विधवा कुदनी मार्डी ने भूमि बंदोबस्ती और लगान रसीद से संबंधित कागजात भी दिखाये. सीओ ने कहा कि एनएच से पांच किलोमीटर की दूरी पर बंदोबस्ती नहीं मिल सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें