घाटशिला : बहरागोड़ा बीएड कॉलेज का मामला रांची हाई कोर्ट में विचाराधीन है. सत्र 2011-12 में इस कॉलेज से 16 परीक्षार्थियों को सत्र की वार्षिक परीक्षा में शामिल होना था, परंतु परीक्षार्थियों का नामांकन, पंजीयन, लेशन प्लान समेत अन्य कार्रवाई के बाद भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली.
इससे 16 परीक्षार्थियों का भविष्य दावं पर है. गुरुवार को 16 में से 12 परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत एसडीओ अमित कुमार से की. एसडीओ ने परीक्षार्थियों से कहा कि वे मामले से संबंधित दस्तावेज उन्हें दें, ताकि वे कॉलेज व कोल्हान विश्वविद्यालय जा मामले की जांच करें.
‘हमारे दो साल बरबाद हुए’
परीक्षार्थियों ने एसडीओ से कहा कि हमारा दो साल बर्बाद हो गया है. इस दौरान उन्हें रांची हाई कोर्ट का मुंह देखना पड़ा है. गुरुवार को महेश्वर, शांति गोपाल करण, दिवाकर शर्मा, प्रमोद कुमार तिवारी, मोती लाल दास, चैताली नमाता, रीता साहु, बबीता कुमारी, चंद्रमा दास, विभा भोंगरा और वासुदेव करण एसडीओ के पास पहुंचे और कॉलेज द्वारा परीक्षा से वंचित किये जाने की शिकायत की.
एसडीओ ने परीक्षार्थियों की बात सुनी और कहा कि 84 विद्यार्थियों का सत्र 2011-12 में बहरागोड़ा बीएड कॉलेज में नामांकन हुआ था, परंतु इसमें से 16 विद्यार्थियों को विधिवत नामांकन नहीं होने के कारण परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली. विद्यार्थियों ने एसडीओ से कोलकाता हाई कोर्ट में ऐसे एक मामले की जानकारी और कागजात दिखायी, तब जाकर विद्यार्थी को परीक्षा की अनुमति मिली.