19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला प्रखंड : नवीन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

मैट्रिक परीक्षा में घाटशिला अनुमंडल के विद्यार्थियों ने मनवाया लोहा, रिजल्ट शत-प्रतिशतघाटशिला : झारखंड अद्यविद्य परिषद द्वारा फरवरी माह में ली गयी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को इंटरनेट पर जारी हुआ. परीक्षा परिणाम में अनुमंडल अंतर्गत मानुषमुड़िया की लिपिका बेरा जिला टॉपर रही है. इसके साथ ही एक बार फिर इस परीक्षा […]

मैट्रिक परीक्षा में घाटशिला अनुमंडल के विद्यार्थियों ने मनवाया लोहा, रिजल्ट शत-प्रतिशत
घाटशिला : झारखंड अद्यविद्य परिषद द्वारा फरवरी माह में ली गयी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को इंटरनेट पर जारी हुआ. परीक्षा परिणाम में अनुमंडल अंतर्गत मानुषमुड़िया की लिपिका बेरा जिला टॉपर रही है. इसके साथ ही एक बार फिर इस परीक्षा में लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

मैट्रिक की परीक्षा में संभवत: घाटशिला प्रखंड के टॉपर घाटशिला के बलदेवदास संतलाल चैरिटी ट्रस्ट सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र नवीन गोराई हैं. श्री गोराई ने परीक्षा में 85.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वे धनंजय गोराई के पुत्र हैं. उनकी मां सेफाली गोराई हैं.

नवीन ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं. इंटर की पढ़ाई वे विज्ञान विषय से करेंगे. प्रखंड के द्वितीय टॉपर विद्या मंदिर के ही संदीप कुमार महतो हैं. उनके पिता परितोष महतो हैं. मां गुलाबी महतो हैं. उन्होंने अंचित कुमार रथ से गणित विषय की पढ़ाई की थी. वे भी आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहते हैं. संदीप को मैट्रिक की परीक्षा में 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.

उन्हें गणित में 96 और विज्ञान में 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. तृतीय टॉपर लिजाली जाना हैं. लिजाली जाना को 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. चतुर्थ टॉपर जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की सुनंदा मुखर्जी हैं.

सुनंदा को मैट्रिक की परीक्षा में 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. पांचवीं टॉपर घाटशिला सरस्वती विद्या मंदिर की शीला महापात्र हैं. शीला को परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. छठा टॉपर विद्या मंदिर के ही विपुल कुमार हैं. विपुल कुमार को परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है.

सप्तम टॉपर विद्या मंदिर की जुली सिंह हैं. जुली को परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. आठवीं टॉपर विद्या मंदिर की आयशा खातुन हैं. आयशा को 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.

नवम टॉपर विद्या मंदिर की पूजा कुमारी हैं. पूजा को परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. टॉप टेन में दसवें स्थान पर जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की बबीता पातर हैं. बबीता पातर को मैट्रिक की परीक्षा में 81.8 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें