Advertisement
घाटशिला में होगी अब तीन जिला परिषद की सीट
घाटशिला : पंचायत चुनाव वर्ष 2015 में घाटशिला प्रखंड में तीन जिला परिषद की सीट होगी. वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में इस प्रखंड में जिला परिषद की दो सीट थी. जनसंख्या बढ़ने से यह सीट तीन हो गयी है. इसका प्रस्ताव सीओ सत्यवीर रजक ने जिला को भेज दिया है. तीन सीटों में पूर्वी […]
घाटशिला : पंचायत चुनाव वर्ष 2015 में घाटशिला प्रखंड में तीन जिला परिषद की सीट होगी. वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में इस प्रखंड में जिला परिषद की दो सीट थी. जनसंख्या बढ़ने से यह सीट तीन हो गयी है. इसका प्रस्ताव सीओ सत्यवीर रजक ने जिला को भेज दिया है. तीन सीटों में पूर्वी सिंहभूम-1, पूर्वी सिंहभूम-2 और पूर्वी सिंहभूम-3 शामिल हैं.
तीनों सीटों की कुल जनसंख्या 129905 है. एक नंबर जिला परिषद की सीट में जनसंख्या 41255 है, इस सीट के अधीन बाघुड़िया, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, उलदा, महुलिया, हेंदलजुड़ी और बनकांटी पंचायत शामिल हैं. जिला परिषद की दो नंबर सीट की जनसंख्या 42069 है. इस सीट के अधीन उत्तरी मऊभंडार, पश्चिमी मऊभंडार, पूर्वी मऊभंडार, गोपालपुर, धरमबहाल, पावड़ा और घाटशिला पंचायत शामिल हैं. जिला परिषद की तीन नंबर सीट की जनसंख्या 46581 है.
इस सीट के अधीन काशिदा, कालचिती, झाटीझरना, भादुआ, बड़ाजुड़ी, बांकी, काड़ाडुबा और आसना पंचायत शामिल हैं. घाटशिला में जिला परिषद की तीन सीट करने का प्रस्ताव सीओ ने उपायुक्त, डीडीसी और जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी के पास भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement