घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा स्थित लक्की मोटर्स के मालिक गयास आलम से माओवादियों के नाम पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि युवकों से पुलिस एक चोरी के मामले में भी पूछताछ कर रही है.
पकड़ाये एक युवक के पास चोरी की गयी मोबाइल है. पुलिस उक्त युवक से उक्त मोबाइल कहां से मिली की जानकारी ले रही है. युवक ने पुलिस को बताया है कि उक्त मोबाइल उसने एक युवक से खरीदी है.
पुलिस उक्त युवक की तलाश में जिससे हिरासत में लिये गये युवक ने मोबाइल खरीदी है. पुलिस अभी युवकों के नाम और पते के संबंध में कुछ बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि उक्त मामले का उदभेदन जल्द कर दिया जायेगा.