28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनमोल संस्कृति को बचाये रखें युवा

दिशोम जाहरगाढ़ में बाहाबोंगा पूजा में उमड़े श्रद्धालु, विधायक कुणाल ने कहा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के दिशोम जाहेर गाढ़ में रविवार को आयोजित बाहाबोंगा पूजा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. गुरू चरण मुमरू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति अनमोल है. इसे बचाये […]

दिशोम जाहरगाढ़ में बाहाबोंगा पूजा में उमड़े श्रद्धालु, विधायक कुणाल ने कहा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के दिशोम जाहेर गाढ़ में रविवार को आयोजित बाहाबोंगा पूजा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. गुरू चरण मुमरू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति अनमोल है.
इसे बचाये रखें. उन्होंने कहा कि सरहुल महत्वपूर्ण पूजा है. उन्होंने कहा कि झारखंड जल,जंगल और जमीन पर आधारित है. मगर आज इन पर खतरा मंडरा रहा है. दुख की बात है कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत हमारी जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है. इस अधिनियम का विधान सभा से सड़क तक जोरदार विरोध किया जायेगा. ताकि मां रूपी मिट्टी की रक्षा की जा सके.समारोह को बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, सीओ जयवंती देवगम, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, प्रमुख झानो मांडी, आदित्य प्रधान, असीत मिश्र, मुखिया पानसरी हांसदा, शिव चरण हांसदा, परमेश्वर हांसदा आदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर शास्त्री हेब्रम, दुर्गा प्रसाद हांसदा, मंगल हांसदा, श्ीतल हेंब्रम, सावन सोरेन, चंपा चरण टुडू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन गुरू चरण मांडी ने किया. इसके पूर्व पुजारी मान सिंह सोरेन ने पूजा की. प्रसाद का वितरण किया गया. मौक पर कल्पना हांसदा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया. आदिवासी नृत्य आयोजित हुआ. विधायक ने कुणाल षाड़ंगी ने भी नृत्य दल के साथ नृत्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें