Advertisement
पेयजल नहीं, ब्लॉक का होगा घेराव
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बुरूडीह डैम का पानी सूखने के कगार पर है. डैम में पानी नहीं रहने से किसान चिंतित हैं. फाटक से डैम का पानी अधिक दूरी पर पहुंच गया है. फाटक खराब होने और डैम में पानी नहीं रहने से पानी किसानों के खेत तक नहीं पहुंच रहा है. इससे किसान […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बुरूडीह डैम का पानी सूखने के कगार पर है. डैम में पानी नहीं रहने से किसान चिंतित हैं. फाटक से डैम का पानी अधिक दूरी पर पहुंच गया है. फाटक खराब होने और डैम में पानी नहीं रहने से पानी किसानों के खेत तक नहीं पहुंच रहा है.
इससे किसान परेशान हैं. श्रीनाथ हांसदा, अजय हांसदा, अमर कुमार किस्कू, सुचित्र हांसदा, जलेश्वर हांसदा, सुनील बाला किस्कू, देवेन मार्डी, संजय मार्डी, मंगल मार्डी, लोबिन सिंह ने कहा कि डैम के फाटक की मरम्मत नहीं हो रही है. दूसरी तरफ पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय घेराव करेंगे.
पानी व सड़क की समस्या. ग्रामीणों ने कहा कि बुरूडीह के लोगों के समक्ष दो ही समस्या है. पानी और सड़क. ग्रामीणों ने कहा कि डैम में पानी नहीं है और गांव के चापानल खराब हैं. इससे खेती के साथ-साथ पीने के लिए पानी भी मिलना मुश्किल है. जब तक नये चापानल नहीं गाड़े जाते हैं. तब तक पेयजल की समस्या दूर नहीं होगी. खराब चापानलों की मरम्मत अगर सप्ताह के अंदर नहीं की जाती है तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय घेर देंगे. बुरूडीह की सड़क भी अधूरी है. पूर्व में कुछ दूर तक सड़क पीसीसी बनी थी. मगर उक्त सड़क पर अभी मुरूमीकरण की गयी है. आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement