फोर लेन के लिए एनएच किनारे स्थित वृक्षों की कटाई के दौरान घटी घटना, रोष
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बेड़ाहातू-दारीसाई के बीच एनएच 33 के किनारे फोर लेन को लेकर हो रहे वृक्षों की कटाई के दौरान शुक्रवार शाम में बिजली का पोल और तार टूट कर गिर गया. काटे जा रहे वृक्ष बिजली के तार के ऊपर गिरा.
इससे बड़ा हादसा भी टल गया. उस वक्त वहां कोई नहीं था. वृक्ष तार के ऊपर गिरने से एक पोल टूट कर गिर गया, जबकि सात खंभा बिजली तार भी टूट कर गिर गया. इसके कारण शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक बड़ाकुर्शी पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों में बिजली गुल रही. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. फोर लेन कार्य को लेकर वृक्षों की कटाई करने वालों पर ग्रामीणों का रोष भी देखा गया. दारीसाई, खड़िया कॉलोनी, पायरागुड़ी, सालबनी, घुटिया, आमचुड़िया, छोटाकुर्शी, बड़ाकुर्शी, गिधीबिल, खूंटाडीह, बांधडीह, पुतड़ू आदि गांव में बिजली गुल है.