गालूडीह : घाटशिला प्रखंड में सरकारी आंकड़े के मुताबिक 150 प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं, जिसमें से कई स्कूलों में आज भी मध्याह्न् भोजन के लिए किचेन शेड नहीं बन पाया है. कई स्कूलों में प्लास्टिक टांग कर तो कई जगह लकड़ी और पुआल की झोपड़ी बना कर बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जा रहा है.
ऐसा वर्षो से हो रहा है. बाघुड़िया पंचायत के मिर्गीटांड़ प्राथमिक विद्यालय के पास ही लकड़ी और प्लास्टिक टांग कर झोपड़ी बनायी गयी है, जहां स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन बनाया जाता है. स्कूल से सटा ही पहाड़ और जंगल है. इससे कभी मध्याह्न् भोजन में कीड़ा–मकोड़ा या फिर कोई जहरीला पदार्थ गिर सकता है. प्रखंड के अन्य कई पंचायतों में स्थित स्कूलों में भी आज तक किचन सेड नहीं बन पाया है.
ऐसे स्कूलों में खास कर बरसात में भारी परेशानी होती है. किचन सेड नहीं रहने से पका भोजन ही असुरक्षित रहता है. हालांकि बीइइओ कहते हैं कि जहां–जहां किचन सेड नहीं है, वहां जल्द ही बनेगा.