घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में गुरुवार से बीए स्नातक और सामान्य द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू हुई. घाटशिला कॉलेज में बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय की भी छात्राएंबीए पार्ट टू की परीक्षा में भाग ले रही हैं.
पहले दिन दोनों कॉलेजों के 283 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, परंतु पहले दिन 275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. गुरुवार को पहले दिन आठ परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ शिव सागर पांडे ने बताया कि गुरुवार को कॉमर्स में बिजनेश लॉ ग्रुप ए और बी, विज्ञान में भौतिकी, गणित, बॉटनी, जूलोजी, व्यावसायिक पाठय़क्रम में कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंफ्रोरमेशन टेकनोलॉजी, बीबीए की परीक्षा दी. परीक्षा तीन कमरों में हो रही है.
परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केंद्र पर उपस्थित थे. पहले दिन की परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी को परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किये जाने की सूचना नहीं है.