Advertisement
उग्र ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवानों को खदेड़- खदेड़ कर पीटा
घाटशिला के रेलवे स्टेशन चौक के पास घटी घटना ढाई बजे से चार बजे तक स्टेशन चौक पर होते रहा हंगामा ग्रामीणों से पिटाई खाने वाले सीआरपीएफ जवान 209 बटालियन के ग्रामीणों को भड़के देख कर पैसेंजर और डाउन सुपर फास्ट इस्पात एक्सप्रेस से भागे घाटशिला: घाटशिला रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को उग्र […]
घाटशिला के रेलवे स्टेशन चौक के पास घटी घटना
ढाई बजे से चार बजे तक स्टेशन चौक पर होते रहा हंगामा
ग्रामीणों से पिटाई खाने वाले सीआरपीएफ जवान 209 बटालियन के
ग्रामीणों को भड़के देख कर पैसेंजर और डाउन सुपर फास्ट इस्पात एक्सप्रेस से भागे
घाटशिला: घाटशिला रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को उग्र ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के 209 बटालियन के चार जवानों को खदेड़-खदेड़ कर पिटाई की. ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए जवानों का इलाज घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.
सीआरपीएफ 209 बटालियन केसी कार्तिक, एम पाणी, एस साजू और विष्णु एस समेत उनके कई साथी रेलवे स्टेशन चौक जा रहे थे.
इस दौरान गोपालपुर की ओर से बाइक से आ रहे टुमानडुंगरी के बरुण चित्रकार से जवानों की बाइक टकरा गयी. इससे बाइक गिर गयी और बरुण भी नीचे गिर गया. उसे जवानों ने उठाया और इसके बाद उसके साथ लप्पड़- थप्पड़ की.
क्यों हुई जवानों की पिटाई
बरुण चित्रकार ने बताया कि बाइक टकराने के बाद जवानों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके कारण वह गुस्से में आ गया. दोबारा जब वह सीआरपीएफ जवानों से पिटाई का कारण पूछने आया, तो जवानों ने उसकी जम कर धुनाई की. इससे वह बेहोश होकर वह बीच सड़क पर गिर गया. उसने बताया कि उमेश अग्रवाल को घटना की जानकारी दी थी. उमेश उससे पूछताछ कर रहा था, तो जवानों ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी. उसने भाग कर अपनी जान बचायी.
पिटाई से भड़के ग्रामीण
बरुण चित्रकार की पिटाई से सड़क पर पड़े देख कर ग्रामीणों का जवानों के प्रति गुस्सा फूट गया. उमेश की पिटाई के दौरान जवानों ने चश्मा दुकान का टेबुल और साइन बोर्ड भी उठा कर फेंक दिया. इसके बाद ग्रामीण भी गुस्से में आ गये और जवानों को खोजने लगे. कुछ ग्रामीण स्टेशन पहुंचे. पिटाई करने वाले जवान तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर इस्पात सुपर फास्ट एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गये. ग्रामीणों को वहां आते देख कर एक जवान तो बोरिया बिस्तर लेकर पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ गया. वहीं अन्य जवान चलती ट्रेन पर चढ़ गया. ट्रेन जाने के बाद दूसरे ट्रेन का इंतजार कर रहे जवानों की ग्रामीणों ने पिटाई शुरू कर दी.
दो जवान इंजन में छिपे
ग्रामीणों द्वारा दौड़ा- दौड़ा कर सीआरपीएफ जवानों की पिटाई करने की घटना की जानकारी मिलने के बाद दो जवान अप में खड़ी मालगाड़ी के इंजन में जाकर छिप गये और मालगाड़ी के चालक से कहा कि वह जल्दी गाड़ी आगे बढ़ाये. इंजन के चालक ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान जवानों को खोजने के लिए मालगाड़ी के इंजन के पास पहुंचे. तब तक स्टेशन पर डाउन इस्पात एक्सप्रेस आ गयी और इंजन से उतर कर दोनों जवान सुपर फास्ट इस्पात एक्सप्रेस पर चढ़ कर चलते बने. घटना में घायल बरुण ने माफी मांग ली. वहीं दूसरी ओर घायल जवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement