Advertisement
बिजली के बिना पानी को तरसे
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में बीते कई दिनों से बिजली की लचर व्यवस्था से जनता त्रस्त है. 24 घंटा में मात्र चार घंटा ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. बिजली के बिना जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जनाक्रोश भड़क रहा है. नगर पंचायत वासी पानी के लिए भी तरस रहे हैं. विदित […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में बीते कई दिनों से बिजली की लचर व्यवस्था से जनता त्रस्त है. 24 घंटा में मात्र चार घंटा ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. बिजली के बिना जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जनाक्रोश भड़क रहा है. नगर पंचायत वासी पानी के लिए भी तरस रहे हैं. विदित हो कि नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र के ग्रामीण पूर्ण रूप से बिजली पर ही निर्भर है. बाजार में अधिकांश चापाकल ठप हैं और ना ही कुआं है.
बाजार क्षेत्र में पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति होती है. बिजली के बिना जलापूर्ति बंद है. लोगों का नहाना भी मुश्किल हो गया है. बीते कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. बाजार क्षेत्र के चापाकलों में ग्रामीणों की भीड़ देखी जा रही है. जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण पानी के लिए तरस जायेंगे. इधर, बहरागोड़ा में भी स्थिति भयावह हो गयी है. यहां पर 24 घंटा में मात्र दो घंटा ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement