घाटशिला : घाटशिला में भाजपा का जेल भरो आंदोलन कल आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, आभा महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, लक्ष्मण टुडू समेत कई नेता भाग लेंगे. सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.
भाजपाई ग्रामीण जिला भाजपा कार्यालय से जुलूस की शक्ल में घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे और एसडीओ को ज्ञापन सौंपेंगे. इसके बाद पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देंगे. यह जानकारी भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने दी है.
श्री साव ने बताया कि जेल भरो आंदोलन में चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, मुसाबनी और घाटशिला प्रखंड के अनेकों कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड विधान सभा भंग कर चुनाव कराने की मांग को लेकर पार्टी राज व्यापी आंदोलन कर रही है.