चाकुलिया : चाकुलिया थाना अंतर्गत सोनहरा में गुरुवार शाम करीब सात बजे गांव के दो युवकों ने दो बच्चे की मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला के चिल्लाने पर आरोपियों ने उसको पीटकर जख्मी कर दिया. मामले में पीड़िता ने सोनहरा निवासी तारा मुंडा व शत्रुघ्न मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता चाकुलिया बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान घटना घटी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
मुंह दबाकर खेत में ले गये आरोपी : घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होली की शाम (गरुवार) को चाकुलिया बाजार से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच पहले से घात लगाये तारा मुंडा और शत्रुघ्न मुंडा ने उसे पकड़ लिया तथा उसका मुंह दबाकर रेलवे लाइन की दूसरी ओर खेत में ले जाकर बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता अपने बचाव के लिए चिखती रही. इससे नाराज युवकों ने उसकी पिटायी कर दी. इससे पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटना के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गये.
आवाज सुनकर पति व ननद घटनास्थल पहुंचे : पीड़िता ने आगे बताया कि घायल होने के कारण वह घटनास्थल पर ही पड़ी रही. चीखने की आवाज घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर घर में खाना खा रही उसकी ननद को सुनायी दी. इसके बाद पति के साथ उसकी ननद घटनास्थल पर पहुंची. पति ने देखा कि पीड़िता रेलवे लाइन के किनारे खेत में पड़ी है. उसके कपड़े घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पड़े थे. इसके बाद उसे वहां से उठाकर किसी तरह घर ले आये.
शुक्रवार सुबह पीड़िता के पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद चाकुलिया थाना के एसआइ ललित खलखो ने पीड़िता को उसके घर से पुलिस जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने उसका इलाज किया.