धालभूमगढ़ : रविवार को डाउन लाइन के खंभा संख्या 199/25 के पास दोनों पटरी के बीच में रेलवे कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात युवक मिला. रेलवे कर्मचारियों ने घायल युवक को खड़गपुर टाटा अप सवारी गाड़ी संख्या 48021 से जमशेदपुर रेल अस्पताल भेज दिया. सूचना के मुताबिक सुबह के लगभग ग्यारह बजे गैंगमैन नियमित गश्ती कर रहे थे.
इसकी सूचना गैंगमैन ने धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन को दी. कर्मचारियों ने घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए सवारी गाड़ी से टाटा रेल अस्पताल भेज दिया. आशंका है कि घायल टाटा खड़गपुर सवारी गाड़ी सं. 58606 से गिर होगा. घायल की पहचान नहीं हो पायी है.