जमशेदपुर वारदात के बाद घाटशिला कोर्ट में सुरक्षा की समीक्षा
घाटशिला : जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में तथाकथित गैंगवार की घटना की पुनरावृति घाटशिला अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में नहीं हो, इसे लेकर पुलिस परेशान है. कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने को चिंतित दिख रही है. गुरूवार को ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया.
उन्होंने कोर्ट हाजत को भी देखा और कोर्ट हाजत के पास की चहारदीवारी भी देखी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है. जहां पर कोर्ट हाजत है. वहां की चहारदीवारी ऊंची होगी. ताकि किसी भी तरह की घटना नहीं घट सके. उन्होंने माना कि कोर्ट में पेयजल की समस्या है. कोर्ट परिसर में पार्किग की व्यवस्था जरूरी है. पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से लोग जहां तहां अपनी बाइक और वाहन खड़ी कर देते हैं. इससे सड़क से आवागमन करने वालों को परेशानी होती है.
उन्होंने न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ कोर्ट की सुरक्षा के मसले पर बैठक की. इसके बाद कोर्ट के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुंसिफ सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, घाटशिला के डीएसपी आरीफ इकराम, इंस्पेक्टर प्रेमनाथ समेत पुलिस कर्मी शामिल थे.