सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहे पर तैनात रही पुलिस
Advertisement
ठप रहा घाटशिला, बलमुचु समेत 809 गिरफ्तार
सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहे पर तैनात रही पुलिस धालभूमगढ़ एसबीआइ शाखा में बाहर से ताला बंद कर अंदर किया गया काम बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जबरन दुकानें बंद करायी घाटशिला : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों का झारखंड बंद का घाटशिला अनुमंडल में व्यापक असर रहा. धालभूमगढ़, मुसाबनी, चाकुलिया, […]
धालभूमगढ़ एसबीआइ शाखा में बाहर से ताला बंद कर अंदर किया गया काम
बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जबरन दुकानें बंद करायी
घाटशिला : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों का झारखंड बंद का घाटशिला अनुमंडल में व्यापक असर रहा. धालभूमगढ़, मुसाबनी, चाकुलिया, बहरागोड़ा, डुमरिया, गुड़ाबांदा, घाटशिला और गालूडीह में दुकानें बंद रहीं. एनएच पर एक भी वाहन नहीं चलें. सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज बंद व पेट्रोल पंप बंद रहे. दुकानें बंद कराने के लिए बंद समर्थक सड़कों पर उतरे. घाटशिला अनुमंडल में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु समेत 809 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी को शाम में थाने से रिहा किया गया.
चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त थे दंडाधिकारी
बंदी को लेकर चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. वहीं पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहे. बंदी को लेकर पुलिस लगातार गश्त करती रही. सड़कों पर वाहन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हुई. मऊभंडार पुलिस ने बंद कराने सड़कों पर उतरे झामुमो नेता जगदीश भकत समेत 24 समर्थकों को गिरफ्तार किया.
सड़कों पर निकले बंद समर्थक
घाटशिला में सड़कों पर बंद समर्थक निकले. कांग्रेस विधान सभा प्रभारी विजय यादव, तापस चटर्जी, राज किशोर सिंह, मोहन महंती, नवीन साव, ठाकुर प्रसाद मार्डी, दुर्गा चरण मुर्मू, श्यामु टुडू, हीरा सिंह, कन्हैया शर्मा, गोपाल शर्मा, अब्दुल गफ्फार, शेख मतलूब समेत 46 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
झामुमो समर्थकों ने निकाला जुलूस
झामुमो समर्थकों ने मऊभंडार में जगदीश भकत के नेतृत्व में मोटर साइकिल जुलूस निकाला. जुलूस मऊभंडार से राजस्टेट पहुंचा. वापस जाने के दौरान पुलिस ने 24 झामुमो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें काजल डॉन, काला सरकार, फेबियन तिर्की, मृत्युंजय यादव, सतीश सीट, जितेंद्र सिंह, शेख सईद, बाबूलाल मुर्मू, प्रभात मुर्मू, फारूख सिद्दकी समेत 24 समर्थक शामिल थे.
एसयूसीआइ/एआइडीएसओ का जुलूस
बंदी के समर्थन में गोपालपुर रेलवे फाटक से एसयूसीआइ/एआइडीएसओ ने जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य सड़क होते हुए अश्वस्थ कुंज से रेलवे फाटक के पास आकर समाप्त हो गया. जुलूस का नेतृत्व बीरेंद्र नाथ बारीक, सत्य रंजन सीट, सुशील गिरि, शुभंकर सेनापति, सैलाब सिंह बोदरा, दीपक कुमार साव, श्यामल महतो, धनु सोरेन, आशा रानी पाल, पूर्णिमा टुडू, लक्ष्मी मुंडा, बबली सील, रौशन आरा, चंदना रानी टुडू, प्रतिमा कुइला, मिली मित्रा शामिल थे.
झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा ने जुलूस निकाला : झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा ने गोपालपुर रेलवे फाटक से हाथों में नारे लिखी तख्तियों के साथ जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल काशिदा पहुंचे. यहां से जुलूस गोपालपुर फाटक आकर समाप्त हो गया. जुलूस में मलय सरकार, मदन मोहन सोरेन, सुखलाल हांसदा, आकाश मार्डी, शिवनाथ किस्कू, रोहन मार्डी, संजय बेहरा, गुलाम, बीएन बारीक, डेनियल मुर्मू, शेख अखीरूद्दीन, फकीर हेंब्रम, अजय सुरी, परिमल किस्कू, सुनील सिंह बान सिंह शामिल थे.
बैंक व डाकघर रहे बंद : धालभूमगढ़ में बंद का व्यापक असर रहा. धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़, कोकपाड़ा, सोनाखून की दुकान और पेट्रोल पंप बंद रहे. एसबीआइ शाखा में बाहर से ताला बंद कर अंदर काम किया गया. बीओआइ शाखा में ताला लटक रहा था. दोनों बैंकों की एटीएम बंद रहे. बंधन बैंक नरसिंहगढ़ शाखा, धालभूमगढ़ डाकघर बंद रहे.
पांच बंद समर्थक 30 घंटे बाद घाटशिला उपकारा से रिहा
घाटशिला उपकारा में 4 जुलाई की दोपहर से बंद पांच बंद समर्थकों को लगभग 30 घंटे के बाद गुरुवार की शाम छह बजे रिहा कर दिया गया. गुरुवार को पांच बंद समर्थकों से मिलने पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु भी जेल गेट पहुंचे. उपकारा से शाम में रिहाई के बाद पांच बंद समर्थकों को डॉ बलमुचु ने माला पहना कर स्वागत किया. बंद समर्थकों में कांग्रेस के काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, शमशाद खान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू और विकास मजूमदार शामिल थे. कांग्रेस और झामुमो समर्थकों को उपकारा से मोटर साइकिल जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन लाइन लाया गया. यहां पर केंद्र और राज्य सरकार तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर तापस चटर्जी, करूणा कर महतो, गौतम जेना, कन्हैया शर्मा, हीरा सिंह, मोहन महंती, झामुमो के जगदीश भकत, दासमात सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, काजल डॉन, रायसन सोरेन उपस्थित थे.
बहरागोड़ा में बंद असरदार, नोक झोंक के बीच 116 लोग गिरफ्तार
झामुमो, कांग्रेस व सीपीआइ ने जुलूस निकाला
डाक घर के समीप से झामुमो, कांग्रेस, सीपीआइ तथा राजद समर्थकों ने जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिप सदस्य अर्जुन पुरती, झामुमो नेता असित मिश्रा, सुमन मंडल, निर्मल दूबे, मिंटू पाल, बबलू पंडा, गुरु चरण मांडी, शंकर हलदर, दीपक बारिक, छोटन गिरी, कांग्रेस नेता तापस महापात्रा, सनत भोल, विमल बारिक, देवदत्त घोष, निखिल करण, सीपीआइ नेता रामहरि बेरा, आफताब आलम, सुबल दास, निगम सेन, सुनील साव आदि ने किया. मुख्य मार्ग का परिभ्रमण करते हुए जुलूस कालियाडिंगा चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नाराबाजी कर रहे थे.
डुमरिया : वाहन नहीं चलने से यात्री रहे परेशान, 23 गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement