पटमदा : झारखंड सरकार द्वारा पटमदा के बिड़रा व बोड़ाम के कुइयानी गांव को आदर्श गांव बनाया जायेगा. आदर्श गांव के तहत पूरे गांव में बिजली, सिंचाई सुविधा, सड़क, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि सुख सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी अनुशंसा स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस द्वारा की गयी थी. इस संबंध में नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर द्वारा बिड़रा व कुइयानी गांव का सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.
मॉडल विलेज बनने से दोनों ही गांव के लगभग एक हजार परिवार लाभान्वित होंगे. विकास का कार्य स्टेट लवली हुर्ड मिशन रांची एवं जिला प्रशासन के देख रेख में किया जायेगा.