कैट एलेवन ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन बनाये. जवाब में खालसा टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी
Advertisement
घाटशिला. 25 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
कैट एलेवन ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन बनाये. जवाब में खालसा टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैचों में कैट एलेवन टुमानडुंगरी, मून एलेवन दाहीगोड़ा घाटशिला, […]
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैचों में कैट एलेवन टुमानडुंगरी, मून एलेवन दाहीगोड़ा घाटशिला, एलेवन ब्रदर्स घाटशिला और मनीफीट क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर गये. पहला मैच कैट एलेवन और खालसा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. इसमें कैट एलेवन ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन बनाये. जवाब में खालसा टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी.
दूसरे मैच में केबीसी और मून एलेवन के बीच मुकाबला हुआ. मून टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 85 रन बनाया. जवाब में केबीसी की टीम ने 9.2 ओवर में 65 रन बना कर आउट हो गयी और मैच 20 रनों से हार गयी. तीसरा मैच एलेवन ब्रदर्स और केएस एलेवन के बीच हुआ. एलेवन ब्रदर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 134 रन बनाये. जवाब में केएस टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी और मैच 28 रनों से हार गयी. चौथे मैच में यंग ब्यॉज का मुकाबला मनीफीट से हुआ.
यंग ब्यॉज की टीम ने 6 विकेट खोकर कुल 79 रन बनाये. जवाब में मनीफीट की टीम ने 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 83 रन बनाया और मैच 7 विकेट से जीत लिया. आज के मैच: आर्यन स्पोर्टिंग जमशेदपुर बनाम जीएसटी एलेवन मऊभंडार, यंगिस्तान कदमा जमशेदपुर बनाम युवा क्रिकेट क्लब भुल्लूघुटू, विष्णु ब्यॉज क्लब केएनडी बनाम मानगो ब्यॉज क्लब मानगो, शील्ड एलेवन मानगो बनाम बारी आश्रम एलेवन खरियापाड़ा के बीच मैच खेले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement