क्यों बीमार पड़ रहे बिरहोर, नहीं समझ पा रहा स्वास्थ्य विभाग
Advertisement
भदुआ : दो और बिरहोर अस्पताल में भर्ती, दस्त की शिकायत
क्यों बीमार पड़ रहे बिरहोर, नहीं समझ पा रहा स्वास्थ्य विभाग घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के बिरहोर बस्ती के बिरहोर के बीमार होने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दो और बिरहोर को दस्त की शिकायत होने पर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते दिनों दो बिरहोर महिलाओं की मौत और […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के बिरहोर बस्ती के बिरहोर के बीमार होने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दो और बिरहोर को दस्त की शिकायत होने पर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते दिनों दो बिरहोर महिलाओं की मौत और पांच बिरहोरों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर जांच की. इसके बावजूद बस्ती में बिरहोरों के बीमार होने का सिलसिला जारी है. सिविल सर्जन के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर बिरहोरों का इलाज किया. बीमार बिरहोर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बिरहोर बस्ती में लगातार लोग क्यों बीमार पड़ रहे हैं. अबतक स्वास्थ्य विभाग को कारण का पता नहीं चल पाया है.
अनुमंडल अस्पताल में बिरहोर बस्ती के गुरबा बिरहोर (50) और चैती बिरहोर को दस्त की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है. मंगल बिरहोर 20 नवंबर से अस्पताल में इलाजरत है. ज्ञात हो कि 20 नवंबर से लेकर आज तक अस्पताल में दलमा बिरहोर (14), टुसू बिरहोर (60), सोमवारी बिरहोर (35), सोनिया बिरहोर (28), रवि बिरहोर (35) को इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका है. चैती बिरहोर को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे फिर से दस्त होने की शिकायत है.
बीमारी थोड़ी ठीक होने पर घर चले जाते हैं बिरहोर
अस्पताल के कर्मचारी का कहना है कि वे क्या कर सकते हैं. थोड़ी बीमारी ठीक होती है, तो बिरहोर घर जाते हैं और दोबारा बीमार पड़ने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं. सोमरा बिरहोर ने बताया कि चैती बिरहोर कब भर्ती हुई थी. सही से जानकारी नहीं है. 26 नवंबर को वह घर आयी थी. फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement