घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के केशरपुर निवासी एएनएम बेला सरकार को फोन पर बैंक अधिकारी बता खाता संख्या और एटीएम का पिन मांगकर 10 हजार रुपये निकासी कर ली गयी. इस मामले में एएनएम ने समाचार लिखे जाने तक थाने में शिकायत नहीं की थी. श्रीमती सरकार ने शुक्रवार को इसकी शिकायत अनुमंडल अस्पताल के बीपीएम मयंक कुमार से की. उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के नाम से किसी ने फोन किया था. एएनएम ने बीपीएम से राशि वापस दिलाने की मांग की.
मोबाइल पर उनसे एकाउंट नंबर और पिन नंबर की मांग की. कुछ देर में मोबाइल पर मैसेज आया कि दस हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. बीपीएम मयंक कुमार ने कहा कि उनके पास रोने से क्या होगा. इसकी शिकायत घाटशिला थाना में की जाय, ताकि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर सके.