घाटशिला : वर्ष 2011 में चाकुलिया के जोभी- जमीरा जंगल और गोटाशीला पहाड़ के आसपास गरमथान से गिरफ्तार छह संदिग्ध नक्सली को घाटशिला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की अदालत ने मंगलवार साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. बेलपहाड़ी के प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, सोम प्रकाश चक्रवर्ती, निताई दास, सूरज देव सिंह, नित्यानंद ठाकुर और यमुना सिंह को बरी कर दिया.
जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक उच्च स्तरीय माओवादियों का दल जोबी जमीरा जंगल में ठहरा हुआ है. 14 सितंबर से 16 सितंबर 2011 तक छापेमारी अभियान चलाया गया. छह व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में जंगल में बैठक कर रहे हैं. पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. मगर उन्हें पकड़ लिया गया.