11 नवंबर को चक्रधरपुर के बिरसा स्टेडियम में होगा फाइनल मैच
Advertisement
इंटर कॉलेज फुटबॉल लीग के सेफा में घाटशिला कॉलेज
11 नवंबर को चक्रधरपुर के बिरसा स्टेडियम में होगा फाइनल मैच घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के छात्रों की फुटबॉल टीम ने लीग मैच में चांडिल और पीजी सेंटर चाईबासा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. छह नवंबर को घाटशिला कॉलेज का मुकाबला चांडिल कॉलेज से हुआ था. घाटशिला कॉलेज की टीम ने चांडिल […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के छात्रों की फुटबॉल टीम ने लीग मैच में चांडिल और पीजी सेंटर चाईबासा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. छह नवंबर को घाटशिला कॉलेज का मुकाबला चांडिल कॉलेज से हुआ था. घाटशिला कॉलेज की टीम ने चांडिल कॉलेज को 9-0 से पराजित किया. मंगलवार को घाटशिला कॉलेज का मुकाबला पीजी सेंटर चाईबासा से हुआ. घाटशिला कॉलेज ने पीजी सेंटर चाईबासा की टीम को 2-1 से पराजित किया. इंटर कॉलेज फुटबॉल लीग में घाटशिला कॉलेज की टीम प्रो महेश प्रसाद सिंह और संजय कुमार के नेतृत्व में चक्रधरपुर गयी है. फाइनल मैच 11 सितंबर को चक्रधरपुर बिरसा स्टेडियम मैदान में खेला जायेगा.
क्रीड़ा शिक्षक डॉ मनमथ नारायण सिंह ने बताया कि घाटशिला कॉलेज पिछले वर्ष की चैंपियन टीम है. टीम में मंगल मुर्मू, दीनू मार्डी, काली पदो हांसदा, अजीत मार्डी, रोहित प्रसाद इंदवार, बिष्णु सोरेन, लयमन मुर्मू, जितेन मुर्मू, जासी मांडी, रैबल हांसदा, लोदो मार्डी, सनातन हेंब्रम, जितेन हेंब्रम, मुची राम बेसरा, आजाद हेंब्रम, हितेश मांडी, करिया मुर्मू और अमित मुर्मू हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement