मुसाबनी : एचसीएल की सुरदा खदान के फोर शॉफ्ट में शुक्रवार की दोपहर पाली में स्कीप पटरी से उतर गयी. घटना के कारण स्कीप में बैठ ड्यूटी जा रहे ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी के 15 मजदूर घायल हो गये. सभी को हल्की चोट लगी है. घटना करीब दोपहर तीन बजे की है. फोर शॉफ्ट में खदान के अंदर सभी कामगार ड्यूटी करने शिफ्ट में हाजिरी बनाने के बाद जा रहे थे. दोपहर की पाली में 15 मजदूरों को लेकर स्कीप आखिरी ट्रिप पर खदान के अंदर जा रही थी.
Advertisement
स्कीप पटरी से उतरी 15 मजदूर हुए घायल
मुसाबनी : एचसीएल की सुरदा खदान के फोर शॉफ्ट में शुक्रवार की दोपहर पाली में स्कीप पटरी से उतर गयी. घटना के कारण स्कीप में बैठ ड्यूटी जा रहे ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी के 15 मजदूर घायल हो गये. सभी को हल्की चोट लगी है. घटना करीब दोपहर तीन बजे की है. फोर शॉफ्ट में […]
इसी समय तीन और चार नंबर लेबल के बीच अचानक स्कीप के अंदर बैठे कामगारों को झटका लगा और स्कीप पटरी से उतर गयी. स्कीप के पटरी से उतर जाने से सभी 15 मजदूरों को कमर, पैर, गर्दन में चोट लगी है. इसमें ड्रिलर भंडारबोरो निवासी मो बारी व राजस्टेट घाटशिला निवासी रेल मिस्त्री मानस रंजन दास को ज्यादा चोट लगी. स्कीप दुर्घटना के बाद वाइंडर का परिचालन ठप हो गया. इसके कारण घायल कामगार सीढ़ी के सहारे खदान के नंबर चार लेबल से खदान के ऊपर पहुंचे.
मो बारी को कुछ लोगों ने सहयोग कर ऊपर लाया. ठेका कंपनी के फार्मासिस्ट स्वप्न मुखर्जी ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से आइसीसी के मऊभंडार अस्पताल लाया. यहां डॉ डीडी वर्मन ने घायलों का इलाज किया. बताया गया कि अगर स्कीप पलट जाती, तो बड़ा हादसा होता.
दुर्घटना में घायल मजदूर
ड्रिलर भंडारबोरो के मो बारी, राजस्टेट के रेल मिस्त्री मानस रंजन दास, साउथ सुरदा के मशीन मेन सुकरा टुडू, पाथरगोड़ा के सहायक ड्रिलर छोटा मार्डी, राय मुर्मू, कुइलीसूता के सूर्या बास्के, सुरदा के सहायक एलएचडी ऑपरेटर सुकलाल, सुरदा के ड्रिलर राम मांझी, कुइलीसूता के दासमत मार्डी, साउथ सुरदा के दासो मार्डी, लाटिया के चामरू मार्डी, सुरदा के लोको ऑपरेटर अगस्त टुडू, जामशोल के टिंबरमेन किसु हांसदा, ड्रिलर लोबो मुर्मू .
घटना की जांच हो रही है : माइंस मैनेजर
दुर्घटना की सूचना पाकर एचसीएल के माइंस मैनेजर परवेज आलम सुरदा फोर शॉफ्ट पहुंचे. उन्होंने कहा सभी कामगार सुरक्षित हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए मऊभंडार भेजा गया है. स्कीप दुर्घटना के कारणों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. घटना की सूचना पाकर ठेका कंपनी श्रीराम इपीसी के सलाहकार मुक्तेश्वर कुंडू, डीजीएम (खान) डीएस घोष भी सुरदा फोर शॉफ्ट पहुंचे. घायलों का हाल जाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement