चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के बेतना चौक के पास सात सितंबर को चाकुलिया के रेंजर गोरख राम पर हुए जान लेवा हमला कांड में और कई बालू व्यवसायी नामजद अभियुक्त बनाये जायेंगे. वन विभाग अभियुक्तों पर वन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज करेगा. इसकी तैयारी में वन विभाग जुटा है.
Advertisement
रेंजर पर जानलेवा हमला में और भी कई होंगे नामजद
चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के बेतना चौक के पास सात सितंबर को चाकुलिया के रेंजर गोरख राम पर हुए जान लेवा हमला कांड में और कई बालू व्यवसायी नामजद अभियुक्त बनाये जायेंगे. वन विभाग अभियुक्तों पर वन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज करेगा. इसकी तैयारी में वन विभाग जुटा है. विदित हो कि […]
विदित हो कि हो कि इस मामले के एक नामजद अभियुक्त चामरू सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएफओ इस मामले को लेकर शुक्रवार को भी चाकुलिया आये और जायजा लिया.
रेंजर गोरख राम की स्थिति में सुधार है. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि उन पर दो-तीन और बालू कारोबारियों ने हमला किया था. जिस व्यक्ति ने उनका कॉलर पकड़ कर पहले मारा और जिसने उनके साथ मारपीट शुरू की, उसे वे पहचानते हैं. उक्त लोगों के नाम उन्होंने पुलिस को बता दिया है. पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि डाकुई साल जंगल में साल वृक्षों का सफाया कर बालू का भंडारण किया गया था. जंगल में ही बालू लोड करते हाइवा को उन्होंने पकड़ा था. रेंजर ने बताया कि वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement