27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान में लाइटिंग होते ही डीवीसी केंद्र की सीटी उड़ी

घाटशिला : घाटशिला व मऊभंडार में गुरुवार की रात आठ बजे लाइटिंग व थंडरिंग शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. डीवीसी केंद्र में लगे जेसीइबी के 33 हजार वोल्ट की सीटी उड़ गयी. मऊभंडार टाउनशिप और घाटशिला शहर में ब्लैक आउट हो गया. वहीं रेलवे की विद्युत आपूर्ति थोड़ी देर के लिए ठप […]

घाटशिला : घाटशिला व मऊभंडार में गुरुवार की रात आठ बजे लाइटिंग व थंडरिंग शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. डीवीसी केंद्र में लगे जेसीइबी के 33 हजार वोल्ट की सीटी उड़ गयी. मऊभंडार टाउनशिप और घाटशिला शहर में ब्लैक आउट हो गया. वहीं रेलवे की विद्युत आपूर्ति थोड़ी देर के लिए ठप रही.

आसमान में लाइटिंग शुरू होते ही मुसाबनी शक्ति उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी. मऊभंडार टाउनशीप में पूर्व ऐसा नहीं होता था कि थंडरिंग व लाइटिंग होते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो. विद्युत विभाग का कहना है कि लाइटिंग बंद होते ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जायेगी. एचसीएल/आइसीसी की विद्युत आपूर्ति क्यों ठप है. इसके संबंध में विभाग को जानकारी नहीं है. विभाग ने कहा कि मुसाबनी में थंडरिंग ज्यादा है. इसके कारण एचसीएल/आइसीसी की विद्युत आपूर्ति बाधित है. विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को इसकी जानकारी लेने की बात कही गयी है.

आइसीसी में डीजी से चल रहा था उत्पादन
वहीं सुरदा खदान में बिजली आपूर्ति सुचारू है कि इसकी जानकारी लेने की बात कही गयी है. समाचार लिखे जाने तक आसमान में थंडरिंग हो रही थी. इससे मऊभंडार कंपनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित थी. घाटशिला शहर में ब्लैक आउट था. आइसीसी कारखाना में डीजी सेट से उत्पादन शुरू था.
रेलवे की विद्युत आपूर्ति ठप
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम थोड़ी देर के लिए रेलवे की विद्युत आपूर्ति बाधित रही. हालांकि इससे रेल परिचालन पर असर नहीं पड़ा. थोड़ी ही देर बाद रेलवे की विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गयी. घाटशिला रेलवे स्टेशन परिसर में विद्युत आपूर्ति ठप होते ही अंधेरा पसर गया. थोड़ी ही देर बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गयी तो रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली.
लाइटिंग और थंडरिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. शाम से ही मुसाबनी क्षेत्र में थ्रर्डिंग हो रहा है. इसके कारण भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. अभी तक कहीं से फ्लॉट होने की सूचना तो नहीं मिली है. मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी कंपनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति क्यों बाधित है. इसकी सूचना तो नहीं मिली है. फिर भी विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को जानकारी लेने की बात कही गयी है. थर्डिंग के कारण सुरदा 33 हजार लाइन ट्रीप कर गया. अभी इसे बनाना संभव नहीं है. क्योंकि वर्षा भी हो रही है और थर्डिंग भी.
– नीतीश कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय, घाटशिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें