जादूगोड़ा . भाटीन पंचायत के बगलासाई फुटबॉल मैदान में ग्रामीणों ने की बैठक
Advertisement
जादूगोड़ा को नगर निगम बनाने का किया विरोध
जादूगोड़ा . भाटीन पंचायत के बगलासाई फुटबॉल मैदान में ग्रामीणों ने की बैठक मेचुआ, बगलासाई, डुंगरीडीह, करमघुटू, छोलागोड़ा आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल नगर निगम बनाने की घोषणा करने से पहले ग्रामीणों संग करनी चाहिए थी ग्राम सभा: कुशल जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार […]
मेचुआ, बगलासाई, डुंगरीडीह, करमघुटू, छोलागोड़ा आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल
नगर निगम बनाने की घोषणा करने से पहले ग्रामीणों संग करनी चाहिए थी ग्राम सभा: कुशल
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को भाटीन पंचायत के बगलासाई फुटबॉल मैदान में ग्राम प्रधान कारु सोरेन व सह ग्राम प्रधान श्याम दास सोरेन के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में राजस्व ग्राम मेचुआ, बगलासाई, डुंगरीडीह, करमघुटू, छोलागोड़ा आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जादूगोड़ा क्षेत्र में नगर निगम नहीं होना चाहिए. कहा गया कि नगर निगम की क्या नीति नियम हैं, इसके बारे में बिना कोई जानकारी दिये ही नगर निगम की घोषणा की गयी हैं.
जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं. वहीं ग्राम सभा सचिव कुशल सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जादूगोड़ा क्षेत्र को नगर निगम बनाने की घोषणा करने से पहले ग्रामीणों संग ग्राम सभा करनी चाहिए थी और नगर निगम की पूरी नीति नियम के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी. कहा गया कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूचित में आता हैं और यहां पूर्ण रूप से लोग अपनी परंपरा व रूढ़ीवादी व्यवस्था के अनुरूप कार्य करते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में अचानक नगर निगम की घोषणा करने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं. श्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों संग बैठक कर पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाये और जब ग्रामीण इस घोषणा से संतुष्ट हो व मंजूरी दे, तभी जाकर नगर निगम की घोषणा की जाये. मौके पर मधु सोरेन, श्याम सोरेन, जगत मार्डी, सोना राम सोरेन, गुनोधर पात्रे, मानसिंह टुडू, गणेश मांझी, साल्को सोरेन, लालपति पात्रे, लबीन मुर्मू, भोगान सोरेन, ईश्वर सोरेन, नारायण सोरेन, मिर्जा सोरेन, बास्ता मार्डी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement