21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम अधूरा, बीडीओ ने कैसे किया उदघाटन : झामुमो

मुखिया, पंसस की गैर मौजूदगी में उदघाटन का झामुमो ने किया विरोध, डीसी से करेंगे शिकायत दरवाजे-खिलड़ियां नहीं लगी, बिजली-पानी कनेक्शन भी नहीं गालूडीह : अधूरे महुलिया पंचायत मंडप का 22 जून को बीडीओ संजय पांडेय, सीओ राजेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर उदघाटन कर दिया था. इस मामले में झामुमो के हस्तक्षेप से अब यह […]

मुखिया, पंसस की गैर मौजूदगी में उदघाटन का झामुमो ने किया विरोध, डीसी से करेंगे शिकायत

दरवाजे-खिलड़ियां नहीं लगी, बिजली-पानी कनेक्शन भी नहीं
गालूडीह : अधूरे महुलिया पंचायत मंडप का 22 जून को बीडीओ संजय पांडेय, सीओ राजेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर उदघाटन कर दिया था. इस मामले में झामुमो के हस्तक्षेप से अब यह मामला गरमा गया है. शनिवार को पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर अधूरे महुलिया पंचायत मंडप का निरीक्षण किया और कहा 40 प्रतिशत काम बाकी है. दरवाजे, खिड़कियां नहीं लगी है. पानी-बिजली का कनेक्शन तक नहीं हुआ है. पानी टंकी का पाइप तक का काम बाकी है. पंचायत परिसर में गंदगी का अंबार है. बीडीओ-अभिकर्ता की मिली भगत से अधूरे पंचायत मंडप का उदघाटन कर दिया गया.
आपस में डील हुई है. सोमवार को इसकी लिखित शिकायत डीसी से कर जांच की मांग करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि मुखिया और पंसस सह उप प्रमुख की गैर मौजूदगी में कौन सी परिस्थिति में बीडीओ ने उदघाटन किया. क्या पंचायत बीडीओ चलायेंगे या मुखिया. उदघाटन के बाद क्या मुखिया को हैंडओवर दिया गया है. पंचायत की चाभी किसके पास है. पंचायत मंडप निर्माण कार्य घटिया हुआ है. गुणवत्ता की कमी है. दोषियों को सस्पेंड किया जाये. श्री सोरेन ने कहा कि क्या अधूरे कामों का उदघाटन कर खामियों को ढांक देना ही भाजपा के तीन साल बेमिसाल की उपलब्धि है. मौके पर उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, झामुमो नेता भूतनाथ हांसदा, दुर्गा मुर्मू, वकील हेंब्रम, निर्मल चक्रवर्ती, बबलू हुसैन, रतन महतो, सुबोध विषय, मुकेश मंडल आदि उपस्थित थे.
पंचायती राज व्यवस्था की हुई अवमानना : महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि बीडीओ ने मुखिया की गैर मौजूदगी में अधूरे पंचायत मंडप का उदघाटन कर पंचायती राज व्यवस्था की अवमानना की है. मेरे अनुपस्थिति में कैसे उदघाटन हुआ. प्रशासनिक पदाधिकारी ने एक साजिश के तहत ऐसा कर पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान किया है. मैंने हैड ओवर नहीं लिया है. कौन पंचायत चलायेगा. पंसस की बैठक में उठाया था मामला : पंचायत के पंसस सह उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों पंसस की बैठक में अधूरे महुलिया पंचायत मंडप का मामला उठाया गया था. तब बीडीओ ने कहा था कि जल्द काम पूरा कर लिया जायेगा. लेकिन अधूरे पंचायत मंडप का उदघाटन बीडीओ ने मुखिया-पंसस की गैर मौजदूगी में ही कर दिया. यह गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें