दुमका : जसीडीह से दुमका आ रही पैसेंजर ट्रेन से एक महिला यात्रा ी कूद गयी. मिली जानकारी के मुताबिक महिला पारिवारिक कलह की वजह से आक्रोश में थी और उसने आवेश में यह कदम उठाया था. चलती ट्रेन से कूद जाने पर स्वीटी देवी के सिर व हाथों में चोट आ गयी है. नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में उसे भरती कराया है.
स्वीटी देवी ने नगर थाना पुलिस को बताया कि वह खगणजोरा जसीडीह के रहने वाली है. उसके पति का नाम डब्लू मांझी है. वह अपने घर से झगड़ा कर दुमका की ओर आ रही ट्रेन में बैठ गयी थी और गुस्सा के कारण चलती रेल से कूदने का प्रयास की थी.