दुमका : हूल दिवस पर 30 जून को एसकेएम विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर ऑडिशन और सांस्कृतिक दल का चयन दिग्घी स्थिति मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ. संतातपरगना के विभिन्न महाविद्यालयों से आये कलाकारों ने अपने गीत-संगीत और लोकनृत्य से कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, प्रतिकुलपति डॉ एसएन मुंडा, जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख आदि को मंत्रमुग्ध कर दिया. इन अतिथियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की.
उन्होंने अभ्यास निरंतर जारी रखने पर बल दिया और कहा कि शैक्षणिक ज्ञान के अलावा रचनात्मक गतिविधियां व्यक्तित्व को निखारती है. इस चयन कार्यक्रम के दौरान बनायी गयी निर्णायक मंडली में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एएन पाठक, सीसीडीसी डॉ शंभुनाथ मिश्रा, विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार सोरेन, खेल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह शामिल थे. विभिन्न महाविद्यालयों से पहुंची लगभग 32 टीमों ने इस चयन प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें सोलो क्लासिकल, सोलो सेमिक्लासिकल, गीत समूह, गीत, लोकनृत्य, संताली नृत्य, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति की गयी.