आक्रोश. लुसीटांड़ में गहराया पेयजल संकट, गांव में रोष व्याप्त
Advertisement
लोगों ने पानी के लिये किया प्रदर्शन
आक्रोश. लुसीटांड़ में गहराया पेयजल संकट, गांव में रोष व्याप्त बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सहारा पंचायत के लुसीटांड़ गांव में पेयजल की किल्लत के कारण ग्रामीणों ने कूप के समक्ष हंगामा किया. लोगों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों की उदासीनता के कारण गांव का चापाकल खराब पड़ा हुआ है. कोई सुनने […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सहारा पंचायत के लुसीटांड़ गांव में पेयजल की किल्लत के कारण ग्रामीणों ने कूप के समक्ष हंगामा किया. लोगों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों की उदासीनता के कारण गांव का चापाकल खराब पड़ा हुआ है. कोई सुनने वाला नहीं है. ग्रामीणों ने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता संजय असंगा के समक्ष पानी संकट की समस्या को रखा. ग्रामीण राजू दास, चरका दास, गोवर्धन दास, महावीर दास, प्रमोद दास, मनोज दास आदि ने बताया कि गांव में एक चापाकल के भरोसे 250 लोगों की आबादी निर्भर है. ग्रामीण गांव के कुएं से मिट्टी युक्त गंदा पानी निकलता है. उसे छांक कर पीना पड़ता है.
गांव के बाहर से पीने का पानी लाने की विवशता बनी हुई है. समाजिक कार्यकर्ता संजय असंगा, अरविंद दास एवं मनोज कुमार ने पंचायत के मुखिया, जल सहिया एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को गांव का खराब चापाकल की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को इस संबंध में कई बार कहा गया लेकिन उदासीनता के कारण अबतक चापाकल खराब पड़ा हुआ है. मौके पर ग्रामीण राजेश कुमार आंबेडकर, विरंची दास, राजो देवी, मुलखी देवी, आनंदी दास, विकास आंबेडकर, ठाकुर दास, फेकन दास, मुन्नी देवी, रानी देवी, मालिया देवी, रामाशंकर दास सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे
बिना निर्माण के राशि निकासी करने का आरोप : रामगढ़. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलूवाड़ा में स्कूल सचिव शिवनारायण प्रसाद द्वारा ग्राशिस अध्यक्ष उदय किस्कू ने जाति सूचक गाली देने के मामले में अध्यक्ष ने बताया कि पांच लाख पच्चीस हजार की लागत से बनने वाले दो कमरे वाला भवन का निर्माण कार्य अब तक अधूरा है, जबकि सचिव द्वारा लगभग चार लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. सचिव पर 40000 और 49000 रुपये अपनी पत्नी सुषमा देवी के खाते में ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया. वहीं दो साल से स्कूल रंगाई-पुताई नहीं कर पूरी राशि निकालने, स्कूल में बोरिंग के पैसे की निकासी कर लेने, 22000 रुपये की निकासी कर वायरिंग नहीं कराने के अलावा बेंच डेस्क क्रय नहीं करने का भी आरोप लगाया है. मामले को लेकर अध्यक्ष उदय किस्कू, ग्रामीण राजकिशोर यादव, राजकुमार यादव, जयनारायण यादव, खूबलाल यादव, सतो किस्कू, सुरेंद्र हेंम्बरम, झगराई देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने डीसी से वित्तीय मामले की जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement