निर्देश . नाला में एसपी जया रॉय ने बैठक कर कहा
Advertisement
अब साइबर ठगों के रिश्तेदारों पर रहेगी पुलिस की नजर
निर्देश . नाला में एसपी जया रॉय ने बैठक कर कहा नाला : पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय ने सोमवार को नाला थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा बैठक की. इस क्रम में उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. उन्होंने कहा कि चिट फंड कंपनी […]
नाला : पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय ने सोमवार को नाला थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा बैठक की. इस क्रम में उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. उन्होंने कहा कि चिट फंड कंपनी के मामले के साथ-साथ साइबर अपराध पर पूर्ण रुपेण रोक लगाना है. उन्होंने यह भी कहा कि साइबर क्षेत्र के अपराधियों के परिजनों व रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
उन्होंने यह भी कहा कि साइबर से संबंधित नाला में भी पूर्व में मामला दर्ज हुआ है, आरोपियों की पहचान करना जारी है. कहा : क्षेत्र में अवैध बालू, कोयला, लकड़ी किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने टास्क फोर्स के सहयोग से हर गतिविधि पर नियंत्रण रखने की बातें कही. वहीं वारंटियों को गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजने का भी निर्देश दिया. बैठक में थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, फतेहपुर थाना के एएसआई नागेंद्र शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, चंद्रिका राम, एम उरांव आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement