30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल को चाहिये 62 कर्मी

पहल. मरीजों को 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा देने को लेकर उपाधीक्षक ने लिखा पत्र सदर अस्पताल में फिलवक्त 68 कर्मी हैं कार्यरत सुचारु व्यवस्था के लिये कुल 130 कर्मियों की है जरूरत दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में सुचारु रूप से 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 62 और स्वास्थ्यकर्मियों की […]

पहल. मरीजों को 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा देने को लेकर उपाधीक्षक ने लिखा पत्र

सदर अस्पताल में फिलवक्त 68 कर्मी हैं कार्यरत
सुचारु व्यवस्था के लिये कुल 130 कर्मियों की है जरूरत
दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में सुचारु रूप से 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 62 और स्वास्थ्यकर्मियों की आवश्यकता है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम नरेश दिवाकर ने इस बाबत असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर अतिरिक्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. फिलवक्त सदर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सीय सेवा उपलब्ध तो है, लेकिन कर्मियों की कमी से कई तरह के कार्य बुरी तरह प्रभावित रहते हैं. सदर अस्पताल में फिलवक्त 68 ही कर्मी कार्यरत हैं. समुचित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 130 कर्मियों के पदस्थापन का आकलन डॉ दिवाकर ने किया है.
एक फार्मासिस्ट जरूरी : रात के वक्त सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी की वजह से दवा उपलब्ध कराने में परेशानी होती है. ऐसे में दवा वितरण कक्ष के लिए एक फार्मासिस्ट की भी मांग की गयी है. जन औषधि केंद्र चालू होने से सदर अस्पताल में जेनेरिक दवाइयां भी उपलब्ध होंगी. उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए इंडोर में शिशु के लिए दो स्टाफ नर्स अथवा एएनएम, पुरुष व महिला वार्ड के लिए चार-चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, प्रसव कक्ष के लिए चार स्टाफ व तीन कर्मचारी, ओटी के लिए एक स्टॉफ नर्स व दो कर्मी, ड्रेसिंग कक्ष के लिए चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, आउटडोर के लिए पांच स्टॉफ नर्स व चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की आवश्यकता बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें