28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्ययन व अनुशासन ही मंजिल तक पहुंचायेगी: डीडब्ल्यूओ

दुमका : पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय कुरूवा में छात्र चेतना संगठन द्वारा आयोजित क्विज में सफल छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ सुधांशु शेखर, संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा, प्रदेश संगठक […]

दुमका : पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय कुरूवा में छात्र चेतना संगठन द्वारा आयोजित क्विज में सफल छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ सुधांशु शेखर, संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा, प्रदेश संगठक उदयकांत पांडेय, संतालपरगना प्रभारी राजीव मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि अनुशासित हो कर अध्ययन करने पर बल दिया.

कहा कि मेहनत ही छात्राओं को उसके लक्ष्य तक पहुंचायेगी. डॉ शेखर ने कहा कि जब तक बेटियों का उत्थान नहीं होगा उन्हें समुचित सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक किसी भी राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं है. क्विज प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम में निशा कुमारी प्रथम, लीजा कुमारी द्वितीय, राखी कुमारी तृतीय, नेहा कुमारी चतुर्थ, अंजलि कुमारी पंचम, वर्ग नवम में शालू कुमारी प्रथम, वर्षा कुमारी द्वितीय, मनीषा कुमारी तृतीय, श्वेता कुमारी चतुर्थ,

अंजलि कुमारी पंचम तथा वर्ग दशम में रीना मंडल प्रथम, अनिशा कुमारी द्वितीय, सरस्वती कुमारी तृतीय रहीं. सभी सफल प्रतिभागी को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतालपरगना प्रभारी राजीव मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में प्राचार्या शीला झा, शिक्षक विपुल कुमार, विनोदी रविदास एवं अर्जुन यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें