पर्यावरण अनुमोदन की स्वीकृति के लिये लाये गये थे 21 प्रस्ताव
Advertisement
19 पत्थर खनन उद्योगों को मिली पर्यावरण स्वीकृति
पर्यावरण अनुमोदन की स्वीकृति के लिये लाये गये थे 21 प्रस्ताव दुमका : जिलास्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (डिया) की बैठक शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 19 पत्थर खनन को पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति दी गयी. इस बैठक में पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति के लिये 21 प्रस्ताव लाये गये थे. समिति […]
दुमका : जिलास्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (डिया) की बैठक शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 19 पत्थर खनन को पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति दी गयी. इस बैठक में पर्यावरण अनुमोदन स्वीकृति के लिये 21 प्रस्ताव लाये गये थे. समिति ने वन क्षेत्र से निकटता तथा पर्यावरण के अन्य तकनीकी पहलुओं की दृष्टि से विचार किया. जिलास्तरीय विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर जिलास्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण ने 19 प्रस्तावों की स्वीकृति दी तथा दो प्रस्तावों को वन क्षेत्र से निकट रहने के कारण राज्यस्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण से निर्णय आने तक उनका अनुमोदन स्थगित रखा.
उपायुक्त ने कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसिब्लिटी के तहत राशि तथा उसके व्यय क्षेत्र के संबंध में खान आयुक्त से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी सह डियाक के सदस्य सचिव को दिया. बैठक में डिया के अध्यक्ष उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वन प्रमडंल पदाधिकारी डाॅ अभिषेक कुमार, डिया के सदस्य सचिव जय प्रकाश झा,
पर्यावरणविद डाॅ बीके तिवारी, डियाक के अध्यक्ष सह कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग मुकेश कुमार, उपनिदेशक भूतत्व सह उपनिदेशक खान अशोक कुमार रजक, राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा जिला खनन पदाधिकारी सह डियाक के सदस्य सचिव श्याम नंदन प्रसाद विद्यार्थी, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ दिवेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार साहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement