वारदात . परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Advertisement
बीसीए के छात्र की दुमका में संदिग्ध मौत
वारदात . परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका पोड़ैयाहाट के हनियारी का रहने वाला था विमल कुमार भगत पीठ पर थे चोट के निशान, कमरे में पड़ा था सिगरेट का पैकेट बड़े भाई विजय भगत, मां और बहन आयी, तो पुलिस ने तोड़ा दरवाजा दुमका : उपराजधानी दुमका के रसिकपुर-नागडीह मुहल्ले में किराये के एक […]
पोड़ैयाहाट के हनियारी का रहने वाला था विमल कुमार भगत
पीठ पर थे चोट के निशान, कमरे में पड़ा था सिगरेट का पैकेट
बड़े भाई विजय भगत, मां और बहन आयी, तो पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
दुमका : उपराजधानी दुमका के रसिकपुर-नागडीह मुहल्ले में किराये के एक कमरे में रहने वाले 22 वर्षीय विमल कुमार भगत का शव सोमवार की दोपहर पुलिस ने पंखे से लटका हुआ बरामद किया है. विमल पास के गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के हरियारी गांव का रहने वाला था और दुमका के एसपी काॅलेज में बीसीए में उसने दिसंबर महीने में ही दाखिला लिया था. परिजन के आने पर उसके शव को उतारा गया. शव पर चिटियां रेंग रही थी. पुलिस जहां उसकी मौत को संदिग्ध मान रही है, वहीं परिजनों ने भी हत्या के बाद शव को लटका दिये जाने का शक जताया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक विमल सुबह काॅलेज के निकल जाता था. पर वह आज दस बजे तक काॅलेज नहीं आया था. उसके साथियों ने फोन किया, पर लगातार रिंग होने के बावजूद जब उसने फोन नहीं रिसिव किया तो दोस्त उसके कमरे तक पहुंच गये. दरवाजा खटखटाने के बाद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दोस्तों ने गली में जाकर खिड़की से देखा तो विमल का शव पंखे से गमछा के सहारे लटक रहा था. दोस्तों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने शव देखने के बाद परिजन को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया तथा पुलिस को भी सूचित किया.
सूचना पाकर नगर थाना के एएसआइ शत्रुघ्न महतो व ढेना किस्कू मौके पर पहुंचे लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वे भी परिजन का इंतजार करने लगे. करीब एक बजे विमल के बड़े भाई विजय भगत, मां और बहन आयी. पुलिस ने उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लिया. पुलिस ने सुसाइड नोट की तलाश में कमरा का सारा सामान खंगाला, लेकिन कुछ ऐसा नहीं मिला, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो पाती. एएसआई ढेना किस्कू का कहना था कि विमल का एक पैर हरा और दूसरा लाल रंग का हो गया था. पीठ के ऊपरी हिस्से पर खरोंच के निशान भी थे. मौत है या हत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
रविवार की शाम विमल ने किया था घर पर फोन : मृतक के भाई विजय भगत का कहना है कि कल शाम ही उसने घर पर फोन से बात की थी. उसने कहा था कि वह जल्दी घर आयेगा. उन्होंने कहा कि उनका छोटा भाई कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है. विमल के कमरे में दो सिगरेट के पैकेट मिले हैं जबकि वह सिगरेट पीता नहीं है. ऐसे में किसी बाहरी का उसके कमरे में पहुंचने और वारदात को अंजाम देने का भी शक वे कर रहे हैं. पीठ पर चोट के निशान पर उन्होंने कहा कि लगता है कि भाई की गला घोंट कर हत्या की गयी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement