दुमका : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हजारीबाग जिले में पदस्थापित एक हवलदार सुनीराम मुर्मू के साथ मारपीट किये जाने तथा उन्हें घायल कर देने का मामला सामने आया है. हवलदार सुनील को रक्तरंजित हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. यह घटना रविवार को सुबह के करीब 10 बजे नकटी गांव में हुई है. हवलदार का दुमका में पैतृक मकान है.
उसकी पत्नी दुमका में ही इसी मकान में रहती है, जबकि बच्चे बाहर पढ़ते है. हवलदार छुट्टी में घर आये थे. 17 मई को छुट्टी खत्म होने वाली थी. छुट्टी खत्म होने के बाद वे हजारीबाग लौटने वाले थे. इसी दौरान उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोग चाहारदीवारी दे रहे थे. उन्होंने विरोध शुरू किया तो सभी हवलदार पर ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से प्रहार करने लगे. हवलदार सुनील मुर्मू व उसकी पत्नी मुखी टुडू ने बचाव की कोशिश की. लेकिन विपक्षी लगातार मारपीट करते रहे.
नकटी पास सोना गांव में उनका 140 बीघा का प्लॉट है. इसी जमीन को गांव के कुछ लोग हड़पना ओर उसे जबरन बेचना चाहते हैं. उनके मुताबिक कुछ जमीन को भू-माफियाओं ने हड़प भी लिया है. मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस का कहना है कि हवलदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना स्थल पर पुलिस को भेजा है. फर्द बयान लेकर कार्रवाई की जायेगी.