दुमका. तीन माह से लोगों को जलापूर्ति नहीं, फूटा गुस्सा
Advertisement
छह घंटे तक आपूर्तिकर्ता व जेइ को बनाया बंधक
दुमका. तीन माह से लोगों को जलापूर्ति नहीं, फूटा गुस्सा दुमका : शहर के डंगालपाड़ा शिवमंदिर के पास मुहल्ले के 100 से अधिक घरों में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है. लगातार दो-तीन महीने से पानी की आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग […]
दुमका : शहर के डंगालपाड़ा शिवमंदिर के पास मुहल्ले के 100 से अधिक घरों में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पानी नहीं मिल पा रहा है. लगातार दो-तीन महीने से पानी की आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता कार्तिक उरांव व जल के आपूर्तिकर्ता एजेंसी शिल्पी कंस्ट्रक्शन के विमलेश कुमार सिंह को सुबह के सात से लेकर एक बजे तक बंधक बनाये रखा. लोगों की मानें तो करीब तीन माह से पेयजलापूर्ति योजना का लाभ पाने से वे पूरी तरह से वंचित हैं.
छह घंटे तक आपूर्तिकर्ता…
जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से नगर परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व उपायुक्त को दी गयी थी. बावजूद इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी. ऐसे में उन्हें यह कड़ा कदम उठाना पड़ा. लोग कह रहे थे कि जब तक पानी की समस्या खत्म नहीं हो जाती है, तब तक दोनों को छोड़ा नहीं जायेगा.
मामले की जानकारी हुई तो नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित और कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार डंगालपाड़ा पहुंचे. दोनों ने जनता को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा तकनीकी गड़बड़ी को दूर कराने तथा नियमित पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement