बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के ठेकचाघोंघा पंचायत के बलाथर गांव में रविवार को समाजसेवी डाॅ अमित कुमार झा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को लेकर लोगों ने चर्चा की. डाॅ अमित ने कहा कि गरीब विरोधी सरकार से राज्य का भला संभव नहीं है. सुदूर देहात क्षेत्र में विकास के कुछ कार्य नहीं हुए हैं.
गरमी के इस मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं. डाॅ अमित ने कहा कि इस सरकार में गलत नीतियों के वजह से गरीब और गरीब हो रहा है. सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए बनती है लेकिन गरीब का विकास नहीं हो पाता. डाॅ झा ने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण किसानों को उसके उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. मौके पर उत्तम कुमार, संजीव कुमार, ग्राम प्रधान फणी मांझी, रघुनी राणा, कैलास यादव, विकास कुमार, पंकज कुमार यादव, कौशल कुमार, शिवम, पीयूष, विवेक आदि उपस्थित थे.