35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलाथरवासी मूलभूत समस्याओं से जूझने को विवश : डाॅ अमित

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के ठेकचाघोंघा पंचायत के बलाथर गांव में रविवार को समाजसेवी डाॅ अमित कुमार झा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को लेकर लोगों ने चर्चा की. डाॅ अमित ने कहा कि गरीब विरोधी सरकार से राज्य का भला संभव नहीं है. सुदूर देहात क्षेत्र में […]

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के ठेकचाघोंघा पंचायत के बलाथर गांव में रविवार को समाजसेवी डाॅ अमित कुमार झा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को लेकर लोगों ने चर्चा की. डाॅ अमित ने कहा कि गरीब विरोधी सरकार से राज्य का भला संभव नहीं है. सुदूर देहात क्षेत्र में विकास के कुछ कार्य नहीं हुए हैं.

गरमी के इस मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं. डाॅ अमित ने कहा कि इस सरकार में गलत नीतियों के वजह से गरीब और गरीब हो रहा है. सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए बनती है लेकिन गरीब का विकास नहीं हो पाता. डाॅ झा ने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण किसानों को उसके उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. मौके पर उत्तम कुमार, संजीव कुमार, ग्राम प्रधान फणी मांझी, रघुनी राणा, कैलास यादव, विकास कुमार, पंकज कुमार यादव, कौशल कुमार, शिवम, पीयूष, विवेक आदि उपस्थित थे.

आरएल सर्राफ हाइस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर नहीं बदले गये को-ऑडिनेटर
संदर्भ : आरएल सर्राफ हाइस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर समन्वयक नियुक्ति में अनियमितता का
झारखंड अधिविद्य परिषद से भी छुपायी गयी जानकारी, डीइओ द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का भी नहीं दिया गया जवाब
मूल्यांकन में झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्धारित निर्देशों का नहीं किया गया अनुपालन
झारखंड अधिविद्य परिषद को भी नहीं दी गयी किसी प्रकार की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें