दुमका : भारतीय जनता युवा मोरचा की जिला कमेटी की बैठक दुमका परिसदन में मोरचा के जिलाध्यक्ष अमित रक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें संगठन के प्रदेशमंत्री मनीष दुबे ने संगठन की गली कार्य योजना पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और आठ मई तक संगठनात्मक विस्तार कर लेने का निर्देश दिया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा मोरचा पार्टी की रीढ़ हैं. संगठन को और सशक्त बनाने की पहल होगी. बैठक में प्रदेशमंत्री विजय कुमार के अलावा प्रदीप मिश्रा, अजय पाठक, मलय नाग, नवल किस्कू, राजकुमार, दीप्ति राउत, पिंटू दास, अब्दुल अफरोज, पुतुल मुर्मू, प्रीति कुमारी, कुमार गौरव, अजीत सिंह, रविकांत राउत, सतीश चौरसिया, नयन, कुणाल, रोहित, आकाश, केशव कुमार, अभिजीत आनंद, प्रकाश मुर्मू, सुमित कुमारमो आबिद आदि मौजूद थे.