हादसा . ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित करने में विभाग नाकाम
Advertisement
रफ्तार लील रही जिंदगी
हादसा . ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित करने में विभाग नाकाम दुमका जिले में हाल के महीनों में सड़क हादसे में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लगातार हो रहे हादसों में कमी लाने के लिए जिन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किये जाने की जरूरत हैं, उसपर पथ निर्माण विभाग द्वारा किसी तरह की […]
दुमका जिले में हाल के महीनों में सड़क हादसे में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लगातार हो रहे हादसों में कमी लाने के लिए जिन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किये जाने की जरूरत हैं, उसपर पथ निर्माण विभाग द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. ऐसे में कुछ जगहों पर हादसों की पुनरावृति ज्यादा हो रही है.
दुमका : अच्छी सड़क में तेज रफ्तार के बीच तीखे मोड़ हादसे के सबसे प्रमुख वजह बनती रही हैं. बुधवार को अहले सुबह नोनीहाट-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर धोबे नदी के पुल पर जिस जगह हादसा हुआ, वहां भी तीखा मोड़ ही था. ऐसे में चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और टेंपो नदी में गिर गयी. हादसे में चालक के साथ-साथ एक महिला श्रद्धालु की भी जान चली गयी. अगर इस पुल के किनारे में सुरक्षात्मक दीवार (रैलिंग)बनी हुई होती, तो हादसा टल सकता था. यहां ऐसी घटनाएं हर तीन-चार महीने में हाेती रही है. कई बार तिपहिया-चौपहिया वाहन इस पुल में गिरकर लोगों की मौत का कारण बनते रहे हैं.
हैलमेट पहनने वाले 20 फीसदी भी नहीं : दुमका जिले में हैलमेट पहनकर बाइक चलानेवालों की संख्या 20 फीसदी भी नहीं है. यही वजह है कि जिस दिन भी पुलिस-प्रशासन हेलमेट चेकिंग का अभियान चलाती है, बड़ी संख्या में लोग पकड़े जाते हैं या फिर जिस रोड में अभियान चल रहा होता है, रास्ता ही बदल लिया करते हैं.
हादसों पर एक नजर
29 मार्च : दुमका-मसलिया मार्ग पर सिदपहाड़ी में ऑटो पलटने से बच्चे की मौत.
29 मार्च : दुमका-फतेहपुर मार्ग पर रानीघाघर में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत.
05 अप्रैल : दुमका-सिउड़ी मार्ग पर मसानजोर में ट्रक की चपेट आने से दो की मौत.
06 अप्रैल: दुमका-देवघर मार्ग पर वृक्ष की डाल गिरने से बाइक सवार की मौत.
08 अप्रैल: दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर कुसुमडीह में एक की मौत.
09 अप्रैल: काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मार्ग पर शहरजोरी में ऑटो पलटने से 1 की मौत 10 घायल
09 अप्रैल: दुमका-पाकुड़ मार्ग पर जमनी गांव के पास स्कार्पियों के धक्के से बाइक सवार की मौत
12 अप्रैल: जरमुंडी के कुशमाहा चिकनिया के पास स्कार्पियों-बाइक में टक्कर, एक की मौत
14 अप्रैल: दुमका-पाकुड़ मार्ग पर श्री अमड़ा के पास बाइक सवार युवक युवती की मौत
15 अप्रैल: दुमका-पाकुड़ मार्ग पर गुमरा पुल के पास पिक अप वैन पलटा, दंपत्ति की मौत
15 अप्रैल: देवघर-हंसडीहा मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
18 अप्रैल: शिकारीपाड़ा के लोरीपहाड़ी में बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, छह घायल
18 अप्रैल: दुमका-देवघर मार्ग पर सरडीहा के पास ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौत
13 अप्रैल: दुमका-सिउड़ी पथ पर इंदरबनी के पास पिक अप की चपेट में आकर 1 की मौत
24 अप्रैल : दुमका-पाकुड़ मार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
24 अप्रैल : देवघर-हंसडीहा मार्ग पर बाइक सवार व्यक्ति की मौत
25 अप्रैल : दुमका-देवघर मार्ग पर जरमुंडी में अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचला
नियंत्रित गति में चलें, तो हादसे में आयेगी कमी
दुमका के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि ट्रैफिक नियमों के अनुपालन, नियंत्रित गति सीमा में वाहन चलाने, हैलमेट के उपयोग तथा तीखे व घुमावदार मोड़ पर सावधानी बरतने से सड़क हादसे में काफी कमी लायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि कई हादसे ऐसे भी घटित हुए हैं, जिसमें हे्लमेट पहने रहने से बाइक चालक की जान बच सकती थी. सावधानी और सुरक्षात्मक उपाय से ही हादसे से कमी लायी जा सकती है.
आरसीडी की सड़क में एक भी ब्लैक स्पॉट चिह्नित नहीं
पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की सड़कों में अब तक एक भी ब्लैक स्पॉट चिह्नित नहीं हुए हैं. ब्लैक स्पॉट के रूप में वही स्थल चिह्नित होता है, जहां तीन साल में पांच हादसे हुए हों अथवा दस लोगों की मौत का वह कारण बना हो. हादसे न हो इसके लिए साइनेज लगवाये गये हैं. सड़क के किनारे पोल आदि को रंगवाया गया है. कैट्स आइ भी लगवाये गये हैं.
इन जगहों पर होते हैं अधिक हादसे
दुमका-देवघर मार्ग: असनथर, सरडीहा, कुशमाहा-चिकनियां
दुमका-पाकुड़ मार्ग: श्रीअमड़ा, मधुबन, गुमरा,
दुमका-रामपुरहाट: काठीजोरिया, चायपानी मोड़, लांगोपहाड़ी,
दुमका-सिउड़ी मार्ग: इंदरबनी
दुमका-फतेहपुर मार्ग: रानीघाघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement