दुमका पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कहा
दुमका : झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में सरकार अल्पमत में आ चुकी है. सरकार के पक्ष के विधायक अलग-अलग दल की ओर जा रहे हैं. कुछ और रास्ते में है. ऐसे में अल्पमत में आ चुके हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए अथवा राज्यपाल को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए और इस सरकार को बरखास्त करना चाहिए. इससे प्रदेश की जनता का भला नहीं हो सकता.