21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों पर पैनी नजर

रानीश्वर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के छह जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की अहम बैठक वीरभूम जिला मुख्यालय सिउड़ी के प्रशासनिक भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता वीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद मीणा ने की. बैठक में सीमावर्ती जिला के […]

रानीश्वर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के छह जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की अहम बैठक वीरभूम जिला मुख्यालय सिउड़ी के प्रशासनिक भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता वीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद मीणा ने की. बैठक में सीमावर्ती जिला के पदाधिकारियों ने चुनाव से पहले एवं चुनाव के दौरान नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त पहल करने का निर्णय लिया.

वीरभूम के डीएम श्री मीणा ने कहा कि दोनों राज्य के सीमा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग से मदद एवं दिशा-निर्देश की मांग की जायेगी. वीरभूम के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. पश्चिम बंगाल के वीरभूम, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 30 अप्रैल, बर्धमान जिले के आसनसोल संसदीय क्षेत्र के लिए 7 मई को चुनाव होना है. वहीं झारखंड के दुमका लोकसभा में 24 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. पश्चिम बंगाल के उक्त तीन संसदीय क्षेत्र झारखंड के पाकुड़, दुमका एवं जामताड़ा जिला से सटा हुआ है.

वीरभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए रामपुरहाट, मोहम्मदबाजार, राजनगर, खैरासोल आदि नौ थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं, जबकि झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, दुमका के गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, रानीश्वर, टोंगरा, मसलिया, जामताड़ा के बागडेहरी, कुंडहित, नाला, जामताड़ा आदि थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. चुनाव के समय इन थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जायेगी. बैठक में मुर्शिदाबाद एवं बर्धमान के डीएम एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका के डीसी हर्ष मंगला व एसपी निर्मल कुमार मिश्र, जामताड़ा के डीसी चंद्रशेखर, एसपी नागेंद्र चौधरी तथा पाकुड़ के एसपी एवं डीसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें