इंडोर स्टेडियम में आदिवासी सेंगेल अभियान पर कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
झामुमो व भाजपा आदिवासी-मूलवासी को समाप्त करना चाहती है : सालखन
इंडोर स्टेडियम में आदिवासी सेंगेल अभियान पर कार्यक्रम आयोजित दुमका : झामुमो व भाजपा यहां के आदिवासी-मूलवासी को समाप्त करना चाहती है. झामुमो अगर स्थानीय नीति बनाती, तो भाजपा को एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन करने का मौका नहीं मिलता. उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सालखन मुर्मू ने […]
दुमका : झामुमो व भाजपा यहां के आदिवासी-मूलवासी को समाप्त करना चाहती है. झामुमो अगर स्थानीय नीति बनाती, तो भाजपा को एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन करने का मौका नहीं मिलता. उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सालखन मुर्मू ने कहीं. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की मंशा पूंजीपतियों के हाथों यहां की जमीन बेचने की है. आदिवासी विधायक और मंत्री चाहते, तो अच्छी डोमिसाइल नीति बनती, लेकिन उन्होंने आदिवासी मूलवासी के साथ धोखा किया है. रघुवर सरकार ने यहां के लोगों को लूटने के लिए सभी बाहरी लोगों के लिए नीति बनायी है.
कहा कि वर्त्तमान सरकार छह माह के अंदर आदिवासी और मूलवासी को समाप्त कर देना चाहती है. उससे बचने के लिए हमें तीन माह के अंदर ही सरकार को समाप्त करना होगा. उन्होंने हेमंत और शिबू सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि बाप-बेटे सरकार के विरुद्ध कुछ नहीं कर पायेंगे. दोनों ने खुद ही एसपीटी-सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर 17 जगहों पर जमीन खरीदा है. प्रदेश संयोजक अरुण उरांव ने कहा कि मौजूदा सरकार यहां के आदिवासियों को लूटने का काम कर रही है. मौके पर सेंगेल अभियान के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement