Advertisement
ऑटो के पलटने से पांच घायल
एक की हालत नाजुक दलाही : टोंगरा थाना क्षेत्र के देतीयारपुर पुल के समीप ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सरमुंडी गांव से हथियापाथर बराती में गये थे. शुक्रवार सुबह बाराती से लौटने के क्रम में देतीयारपुर पुल की चढ़ाव में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे ऑटो में […]
एक की हालत नाजुक
दलाही : टोंगरा थाना क्षेत्र के देतीयारपुर पुल के समीप ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सरमुंडी गांव से हथियापाथर बराती में गये थे. शुक्रवार सुबह बाराती से लौटने के क्रम में देतीयारपुर पुल की चढ़ाव में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे ऑटो में सवार लोग घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल प्रकाश हेंब्रम, सुशील हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, कालीचरण मुर्मू कुशवेदिया गांव के रहने वाले हैं. वहीं मनसल किस्कू सरमुंडी गांव के रहने वाला है.
कुशवेदिया गांव के प्रकाश हेंब्रम की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. चिकित्सक स्थिति नाजुक देखते हुए प्रकाश हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिये भेज दिया गया. घटना करीब आठ बजे की है. घायलों को इलाज के लिए दूसरी बराती गाड़ी में बैठकर सदर अस्पताल दुमका ले जाया गया. घायल सुशिल हेंब्रम,राजेश हेंब्रम ने बताया दुमका सदर अस्पताल आने के बाद एक भी डाॅक्टर मौजूद नहीं थे. करीब आधा घंटे के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुधि ली. चिकित्सकों के आने के बाद इलाज शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement